नई दिल्ली। साल 2020 के आखिरी हफ्ते में बाजार में रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र मे शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। आज के कारोबार में दोनो प्रमुख इंडेक्स ने न केवल अब तक के सबसे ऊपरी स्तरों को छुआ साथ ही इंडेक्स अब तक के सबसे ऊपरी स्तरों पर बंद भी हुए हैं। फिलहाल निफ्टी 14 हजार के स्तर से सिर्फ 127 अंक की दूरी पर है। आज के कारोबार में निफ्टी 124 अंक की बढ़त के साथ 13873 के स्तर पर और सेंसेक्स 380 अंक की बढ़त के साथ 47354 के स्तर पर बंद हुआ है। ये पहली बार है जब सेंसेक्स 47 हजार के स्तर से ऊपर बंद हुआ।
कैसा रहा आज का कारोबार
बाजार में आज के कारोबार की शुरुआत से ही बढ़त का रुख देखने को मिला। कारोबार के अंत में बाजार में बढ़त और तेज हुई और प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 47406.72 के अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 13885.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। कारोबार के अंत में दोनो इंडेक्स सीमित गिरावट के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब ही बंद हुए हैं।
कैसा रहा सेक्टर और शेयरों का प्रदर्शन
सोमवार को फार्मा सेक्टर को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज के कारोबार में फार्मा सेक्टर इंडेक्स में 0.27 फीसदी की गिरावट रही है। वहीं सरकारी बैंकों के इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.69 फीसदी की तेजी रही। इसके साथ ही मेटल सेक्टर इंडेक्स 2.56 फीसदी, रियल्टी सेक्टर इंडेक्स 2.59 फीसदी और ऑटो सेक्टर इंडेक्स 0.99 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। एफएमसीजी और आईटी सेक्टर भी हरे निशान में बंद हुए हालांकि ये बढ़त आधा फीसदी से कम रही। निफ्टी में शामिल 41 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें जेएसडब्लू स्टील 5.83 फीसदी, टाटा मोटर्स 5.6 फीसदी और एसबीआई 3.26 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं 9 स्टॉक्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट एचयूएल में रही, स्टॉक 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
Latest Business News