नई दिल्ली। वृहत आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के तिमाही नतीजे इस सप्ताह शेयर बाजार धारणा को प्रभावित करेंगे। इसके साथ ही अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की उल्टी गिनती से भी बाजारों में उतार-चढ़ाव को बल मिल सकता है। इस सप्ताह वाहनों के मासिक बिक्री के आंकड़े जारी होंगे। उनके आधार पर वाहन कंपनियों के शेयरों पर खास निगाह होगी।
- बुनियादी ढांचा उद्योग के सितंबर के आंकड़ों और विनिर्माण तथा सेवाओं पर पीएमआई आंकड़ा भी कारोबारी धारणा को प्रभावित करेगा।
- बुनियादी उद्योगों की सितंबर की वृद्धि 5 प्रतिशत रही हो एक साल पहले इसी माह 3.7 प्रतिशत थी।
- अमेरिकी फेडरल रिजर्व 1-2 नवंबर को मौद्रिक नीति मी समीक्षा करने वाला है, ऐसे में निवेशकों की नजर इस पर भी होगी।
- अंबुजा सीमेंट्स, टाइटन, यूनियन बैंक तथा फाइजर शेयर केंद्रित गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
- इन कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम आने वाले हैं।
कैपिटल विला ग्लोबल रिसर्च लि. के संस्थापक और सीईओ रोहित गाडिया ने कहा, घरेलू मोर्चे पर दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम पर बाजार की नजर होगी। इस सप्ताह बाजार मजबूत हो सकता है क्योंकि वह अमेरिकी चुनाव के लिए देखो और इंतजार करो की नीति अपनाना पसंद करेगा। चुनाव आठ नवंबर को होने वाले हैं।
Latest Business News