नई दिल्ली। आईटी कंपनी मजेस्को (Majesco) के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने निवेशकों को प्रति शेयर 974 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है। मार्केट प्राइस के आधार पर यह डिविडेंड प्रति शेयर 102.66 प्रतिशत बैठता है। इतने अधिक डिविडेंड की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों की अचानक मांग बढ़ गई है। बीएसई पर 11 बजे तक कंपनी का शेयर 1.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 986 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। आज इस शेयर ने अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 1019 रुपये को भी छुआ। बाद में मुनाफावसूली के चलते इसमें कुछ गिरावट देखी गई।
कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए रिकॉर्ड डेट 25 दिसंबर, 2020 तय की है। कंपनी ने कहा कि डिविडेंड का भुगतान 30 दिसंबर, 2020 से किया जाएगा। मजेस्को ने कहा कि अनुमानित 103 करोड़ रुपये के शेष नकद भंडार से डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा और इसके लिए बोर्ड एवं नियामकीय मंजूरियों की आवश्यकता होगी।
मजेस्को टेक्नोलॉजी, विशेषज्ञता और लीडरशिप प्रदान करती है, जो बीमा कंपनियों को आधुनिक बनने, इन्नोवेट करने और अपने कारोबार को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करता है। सितंबर, 2020 में समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल शुद्ध मुनाफा 2376.54 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले 2019 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 16.79 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
कंपनी ने 2020 की दूसरी तिमाही के दौरान अमेरिकी इकाई में मजेस्को की संपूर्ण हिस्सेदारी/निवेश बेचने से 3065.47 करोड़ रुपये की आय हुई है। यही वजह है कि इस तिमाही में उसके मुनाफे और राजस्व में इतनी अधिक वृद्धि दर्ज की गई है।
Latest Business News