A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स की टॉप-10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैप 38,221 करोड़ रुपए घटा, कोल इंडिया को सबसे अधिक नुकसान

सेंसेक्स की टॉप-10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैप 38,221 करोड़ रुपए घटा, कोल इंडिया को सबसे अधिक नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) में पिछले सप्ताह 38,221 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में कोल इंडिया रही।

सेंसेक्स की टॉप-10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैप 38,221 करोड़ रुपए घटा, कोल इंडिया को सबसे अधिक नुकसान- India TV Paisa सेंसेक्स की टॉप-10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैप 38,221 करोड़ रुपए घटा, कोल इंडिया को सबसे अधिक नुकसान

नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) में पिछले सप्ताह 38,221 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में कोल इंडिया रही। इस दौरान सेंसेक्स एक प्रतिशत टूट गया। सप्ताह के दौरान जहां ओएनजीसी, एसबीआई, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोल इंडिया और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में कुल 38,221.15 करोड़ रुपए की गिरावट आई। वहीं टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 31,887.84 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

  • कोल इंडिया के मार्केट कैप में सबसे अधिक 12,001.08 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 1,82,037.5 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • आईटीसी का मार्के कैप 11,210.44 करोड़ रुपए घटकर 2,74,565.01 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,951.82 करोड़ रुपए घटकर 1,76,888.24 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,365.63 करोड़ रुपए घटकर 3,01,509.3 करोड़ रुपए पर आ गई।
  • ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 3,721.85 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,58,846.45 करोड़ रुपए रह गया।
  • एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 970.35 करोड़ रुपए की कमी आई और यह 2,05,520.13 करोड़ रुपए रहा।

आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट के निदेशक एवं शोध प्रमुख अबनीश कुमार सुधांशु ने कहा, कई वैश्विक कारकों और घरेलू घटनाक्रमों से बाजार की कुल धारणा नकारात्मक रही।

इस कंपनियों को हुआ फायदा

  • साप्ताहिक आधार पर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,398.63 करोड़ रुपए बढ़कर 4,49,596.02 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 10,103.78 करोड़ रुपए  बढ़ोतरी के साथ 3,43,025.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
  • इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,870.34 करोड़ रुपए बढ़कर 2,30,658.71 करोड़ रुपए हो गया।
  • एचडीएफसी का मूल्यांकन 515.09 करोड़ रुपए बढ़कर 2,01,337.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

लिस्ट में टॉप पर टीसीएस

  • शीर्ष दस की लिस्ट में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही।
  • उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी, कोल इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।
  • बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 257.62 अंक (0.96 फीसदी) के नुकसान में रहा।
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 122.30 अंक (1.48 फीसदी) नीचे आया।
  • यह 18 नवंबर के बाद सेंसेक्स व निफ्टी की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है।
  • उस सप्ताह सेंसेक्स 668.58 अंक और निफ्टी 222.20 अंक टूटा था।

Latest Business News