A
Hindi News पैसा बाजार बीते हफ्ते इन 9 कंपनियों के निवेशक हुए मालामाल, कुल दौलत 2.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बीते हफ्ते इन 9 कंपनियों के निवेशक हुए मालामाल, कुल दौलत 2.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बजाज फाइनेंस को छोड़कर शीर्ष 10 की सूची की अन्य सभी कंपनियां बाजार में बीते सप्ताह के दौरान बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहीं। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी रहीं।

<p>इन 9 कंपनियों के...- India TV Paisa Image Source : PTI इन 9 कंपनियों के निवेशक एक हफ्ते में हुए मालामाल

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,22,591 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,690.88 अंक या 3.21 प्रतिशत के लाभ में रहा। पांच अगस्त को सेंसेक्स 54,717.24 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। समीक्षाधीन सप्ताह में बजाज फाइनेंस को छोड़कर शीर्ष 10 की सूची की अन्य सभी कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। 

कितना बढ़ा बाजार मूल्य
सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 52,766.97 करोड़ रुपये बढ़कर 12,24,441.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 37,563 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,26,332.67 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 34,173.81 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,74,912.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 34,011 करोड़ रुपये बढ़कर 13,24,341.36 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 24,585 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 3,52,708 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 17,078.94 करोड़ रुपये बढ़कर 7,02,898.22 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक की 10,181.46 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 4,83,030.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 8,705.23 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 5,57,111.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 3,525.22 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,88,800.70 करोड़ रुपये रहा। इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 344.05 करोड़ रुपये घटकर 3,75,628.83 करोड़ रुपये रह गया। 

बाजार मूल्य के हिसाब से देश की टॉप 10 कंपनियां
शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। 

यह भी पढ़े: कल किसानों के खातों में 19500 करोड़ रुपये जारी करेंगे प्रधानमंत्री, ऐसे चेक करें अपना नाम

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: रविवार को मिली राहत, जारी हुए आज के लिये तेल के दाम

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते आपके पास कमाई के 4 मौके, पढ़ें सभी जरूरी बातें और उठायें पूरा फायदा 

Latest Business News