A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 90 और निफ्टी 33 अंक टूटा

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 90 और निफ्टी 33 अंक टूटा

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। FMCG , बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 90 अंक टूट गया है।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 90 और निफ्टी 33 अंक टूटा- India TV Paisa शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 90 और निफ्टी 33 अंक टूटा

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। FMCG , बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट से बेंचमार्क इंडेक्स पर दबाव बढ़ रहा है। वहीं, ऑटो और फार्मा में खरीदारी लौटने से बाजार को सहारा मिला है। फिलहाल (9:18 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 29940 के स्तर पर आ गया। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33 अंक की गिरावट के साथ 9309 के स्तर पर आ गया। #Bahubali2: इन छोटे शेयरों में हैं बाहुबली बनने का दम, सालभर में दे सकते हैं 100 फीसदी तक का रिटर्न

जॉएंडर कैपिटल के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि

बाजार ने एक्सपायरी वाले दिन जिस प्रकार की क्लोजिंग दी है उससे बाजार में 9280 के स्तर को बरकरार रखने में सक्षम रह सकता है। मौजूदा समय में बाजार गिरावट पर खरीदारी का मौका दे रही है। साथ ही कंपनियां ने अनुमान से काफी बेहतर नतीजे पेश किए है। अगर मारुति और कोटक बैंक के नतीजों की बात करें तो दोनों कंपनियों ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए है आईटी सेक्टर को नजरअंदाज किया जाए तो बाकी सभी सेक्टर में रिजल्ट का ट्रेड काफी अच्छा है। निफ्टी में 9250 के स्तर अहम होगा जब तक निफ्टी में 9250 का स्तर रिटेल होता है तब तक कोई भी गिरावट आती है वह महज मुनाफावसूली के कारण देखने को मिलेगी अन्यथा बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है।

अब क्या करें निवेशक

अविनाश गोरक्षकर के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर में पीएसयू बैंकिंग सेक्टर और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर की तुलना की जाए तो पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा जोखिम के साथ ज्यादा रिटर्न बनने की संभावनाएं बनी हुई है। लिहाजा एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बडौदा में तीसरी तिमाही के नतीजों की तुलना में इस तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर हो सकते है। क्योंकि पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के एनपीए को लेकर सरकार की कोशिशों से इस सेक्टर को आनेवाले समय में फायदा मिल सकता है। यह भी पढ़े: #Bahubali Return: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली, जो इस स्ट्रैटेजी से बनाते है करोड़ों रुपए

अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे

दिग्गज टेक कंपनियों के नतीजों से पहले कल के कारोबार में नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कुछ टेक कंपनियों ने बेहतर नतीजे पेश किए हैं। वहीं अल्फाबेट, अमेजन, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट के नतीजे आने अभी बाकी हैं। उधर लीबिया में उत्पादन शुरू होने से क्रूड में दबाव संभव है।गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 6.24 अंक यानी 0.03 फीसदी बढ़कर 20980 के ऊपर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 1.32 अंक यानि 0.06 फीसदी चढ़कर 2388.77 पर और नैस्डेक 23.71 अंक यानी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 6048.94 पर बंद हुआ। यह भी पढ़े: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली स्टॉक, छोटी अवधि में बंपर रिटर्न की उम्मीद

Latest Business News