नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रुख और घरेलू हाजिर बाजार में सोने के आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते पिछले सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार सस्ता हो रहा है। यह ₹31,000 के स्तर से नीचे लुढक कर तीन माह के सबसे निचले स्तर ₹30,240 प्रति दस ग्राम बंद हुए। चांदी में भी गिरावट जारी रही। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव ₹45,000 से गिरकर ₹42,300 प्रति किलो बंद हुए।
तस्वीरों में जानिए गोल्ड से जुड़े फैक्ट्स
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आई गिरावट
- वैश्विक बाजार में मंदी के रुख के कारण सोना जून के बाद पहली बार गिरकर $1300 के स्तर से नीचे आ गया।
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के लिए फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरे बढाये जाने की आंशका, डॉलर में मजबूती प्रमुख कारण माने जा रहे है।
- सोने के दाम अंतरराष्टृीय बाजार में गिरकर $1,25,7.60 प्रति औंस तक आ गए जो 7 जून के बाद का सबसे निचला स्तर है।
- न्यू यॉर्क में चांदी भी कमजोर होकर $17.53 प्रति औंस रह गई।
ये भी पढ़े: 7 दिन में 400 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में आई 950 रुपए की गिरावट
कमजोर मांग के कारण सोने हु सस्ता
- बाजार सूत्रों के अनुसार घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं और खुदरा कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण सोने में गिरावट को और बल मिला।
- दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: ₹31,200 और ₹31,050 प्रति दस ग्राम खुले और लिवाली समर्थन के चलते यह ₹31,250 और ₹31,100 प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे।
- हालांकि बाद में विदेशों मेें कमजोरी के कारण सोने के भाव गिरकर कर ₹960 की गिरावट के साथ तीन माह के निचले स्तर क्रमश: ₹30,240 और ₹30,090 प्रति दस ग्राम बंद हुए।
- गिन्नी के भाव ₹200 टूटकर ₹24,300 प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
- इसी प्रकार चांदी तैयार के भाव ₹3200 की गिरावट के साथ ₹42,300 और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव ₹3860 टूटकर ₹41,865 किलो बंद हुए।
- चांदी सिक्का के भाव ₹5,000 की गिरावट के साथ ₹72000 से ₹73000 प्रति सैंकड़ा बंद हुए।
Latest Business News