नई दिल्ली। देश में निजी क्षेत्र के बड़े बैंक कर्नाटक बैंक की कमाई में को मार्च तिमाही के दौरान भारी कमी आई है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 92 प्रतिशत से ज्यादा घटा है और उसके फंसे हुए कर्ज (NPA) में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि बैंक के ऑपरेटिंग प्राफिट और नेट इनकम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कर्नाटक बैंक की तरफ से दी गई जानकारी क मुताबिक मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सिर्फ 11 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जो वित्तवर्ष 2016-17 की मार्च तिमाही के मुकाबले 92.05 प्रतिशत कम है, 2016-17 में इस दौरान बैंक को 138.37 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। मार्च तिमाही में बैंक की कमाई में आई कमी की वजह से पूरे वित्तवर्ष 2017-18 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत घटकर 325.61 करोड़ रुपए रह गया है।
मार्च तिमाही में कर्नाटक बैंक के फंसे हुए कर्ज (NPA) में भी 0.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, अब बैंक का नेट NPA बढ़कर 2.96 प्रतिशत हो गया है जो 2016-17 की मार्च तिमाही में 2.64 प्रतिशत था। हालांकि बैंक का ऑरपेटिक प्रॉफिट 44.36 प्रतिशत बढ़कर 475.33 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है और नेट इनकम 8.18 प्रतिशत बढ़कर 1737.55 करोड़ रुपए है।
Latest Business News