नई दिल्ली। सरकार के 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद शनिवार को लगातार 16वें दिन भी स्थानीय सर्राफा बाजार में कामकाज बंद रहा।
नोटबंदी के बीच सर्राफा व्यापारियों द्वारा कथित रूप से गैर कानूनी ढंग से मुनाफा कमाने और कर अपवंचना की रिपोर्टों के बाद आयकर विभाग ने 10 नवंबर को उनके खिलाफ जांच एवं तलाशी अभियान चलाया था। इसके विरोध में तभी से सर्राफा व्यापारियों ने कामकाज बंद रखा है। यह अभियान दरिबाकलां, चांदनी चौक और करोलबाग सहित कम से कम चार स्थानों पर चलाया गया था। सरकार ने आठ नवंबर को अचानक 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी।
उसके बाद 11 नवंबर से अधिकांश आभूषण विक्रेताओं के शो-रूम बंद हैं। सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क खुफिया महानिदेशालय के अधिकारियों ने सोने की बिक्री का ब्यौरा मांगते हुए इन व्यापारियों को नोटिस भेजा है। व्यापारियों से उनके पास स्टॉक की कुल मात्रा और हाल के दिनों में की गई बिक्री का पूरा ब्योरा मांगा गया है।
कोलकाता में सोने-चांदी के भाव
- चांदी तैयार 40,800 (40,600) रुपए प्रति किलोग्राम
- सोना (24 कैरेट) 29,470 (29,445) रुपए प्रति 10 ग्राम
- सोना (22 कैरेट) 27,960 (27,935) रुपए प्रति 10 ग्राम
Latest Business News