नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की कंपनी जेबीएम ऑटो के स्टॉक में आज तेज बढ़त देखने को मिली है। दोपहर के कारोबार तक स्टॉक करीब 17 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। गुड़गांव की कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे अलग अलग राज्यों से 500 सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस के ऑर्डर मिले हैं। खबर के बाद स्टॉक में निवेशकों ने तेज खरीदारी की है।
कारोबार के दौरान 17 प्रतिशत तक बढ़ा शेयर
दिन की कारोबार की शुरुआत में स्टॉक सुस्त गति से कारोबार कर रहा था आज स्टॉक पिछले बंद स्तर 459.5 के मुकाबले 467.3 के स्तर पर खुला था। हालांकि ऑ्रर्डर की खबर आने के साथ ही इसमें तेज खरीद देखने को मिली और स्टॉक 10 मिनट के अंदर 465 के स्तर से बढ़कर 524 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं कारोबार के दौरान स्टॉ़क 537 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। ये स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर भी है। स्टॉक लगातार 525 के स्तर से ऊपर ही बना हुआ है। दिन के लिये स्टॉक का ऊपरी सर्किट 551.40 है।
500 बसों का मिला ऑर्डर
कंपनी ने आज जानकारी दी है कि दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (DEMTS), बैंग्लुरू मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के बसों के ऑर्डर मिलें हैं। इसके साथ ही झांसी स्मार्ट सिटी उत्तर प्रदेश सहित कई दूसरी कंपनियों से भी बसों के ऑर्डर मिले हैं । कुल मिलाकर कंपनी को 500 सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के लिये ऑर्डर मिले हैं। शेयर बाजार को दी गयी जानकारी के मुताबिक इन ऑर्डर को मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही पूरा किया जायेगा। 1996 में गठित हुई जेबीएम ऑटो जेबीएम ग्रुप की कंपनी है।
Latest Business News