नई दिल्ली। मौजूदा चीनी सीजन 2017-18 (अक्टूबर से सितंबर) के दौरान देश में रिकॉर्ड चीनी उत्पादन के बाद अब अगले सीजन 2018-19 में भी नया रिकॉर्ड बन सकता है। देश में चीनी मिलों के संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) ने 2018-19 सीजन के लिए शुरुआती अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक अगले साल भी उत्पादन का रिकॉर्ड बनेगा।
ISMA के मुताबिक 2018-19 के दौरान देश में 350-355 लाख टन चीनी पैदा हो सकती है जो अबतक का सबसे अधिक और मौजूदा चीनी वर्ष 2017-18 के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक होगा। इस साल ISMA ने देश में 322.5 लाख टन चीनी पैदा होने का अनुमान जारी किया है। ISMA ने सामान्य मानसून का अंदाजा लगाते हुए यह अनुमान जारी किया है और पहला एडवांस अनुमान सितंबर में जारी करेगा।
संगठन के मुताबिक इस साल देश में गन्ने का कुल रकबा 54.35 लाख हेक्टेयर रह सकता है जो पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक होगा। संगठन ने यह भी बताया है कि 2013-14 के दौरान भी देश में गन्ने का रकबा लगभग इतना ही था। संगठन ने 2018-19 सीजन के दौरान उत्तर प्रदेश में 130-135 लाख टन और महाराष्ट्र में 110-115 लाख टन चीनी पैदा होने का अनुमान लगाया है। मौजूदा सीजन के दौरान उत्तर प्रदेश में 120.5 लाख टन और महाराष्ट्र में 107.15 लाख टन चीनी पैदा होने का अनुमान है।
Latest Business News