A
Hindi News पैसा बाजार 4 अगस्त को खुलेंगे कमाई के 4 मौके, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

4 अगस्त को खुलेंगे कमाई के 4 मौके, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

4 अगस्त को 4 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं। इसमें देवयानी इंटरनेशनल और विंडलास बायोटेक शामिल हैं। इन इश्यू में 6 अगस्त तक एप्लीकेशन दी जा सकती है

<p>इस हफ्ते कमाई के 4...- India TV Paisa Image Source : PTI इस हफ्ते कमाई के 4 मौके

नई दिल्ली। आईपीओ बाजार से मिल रहे मोटे रिटर्न को देखते हुए निवेशकों के सभी वर्गों की नजरें लगातार नये आने वाले इश्यू पर लगी हुई है।  नई लिस्ट कंपनियों के रिटर्न ने निवेशकों की उम्मीदें भी काफी बढ़ा दी है। यही वजह है कि लिस्टिंग के लिये उतरने वाली कंपनियों के इश्यू  को कई गुना सब्सक्रिप्शन मिल रहे हैं। इस हफ्ते 4 अगस्त को 4 कंपनियां आईपीओ बाजार में उतर रही हैं। अगर आप भी आईपीओ बाजार से कमाई करना चाहते हैं, तो इन कंपनियों के इश्यू में आवेदन करने के बारे में सोच सकते हैं।   

Windlas Biotech
विंडलास बायोटेक का आईपीओ 4 अगस्त से खुलकर 3 दिन तक जारी रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 448-460 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ के तहत 165 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें 5,142,067 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।कीमत के ऊपरी दायरे पर आईपीओ से कंपनी 401.53 करोड़ रुपये जुटाएगी। विंडलास बायोटेक भारत में डॉमेस्टिक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएमओ) की शीर्ष कंपनियों में से एक है। निवेशक कम से कम 30 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 30 शेयरों के मल्टीप्लाई में बोली लगा सकते हैं।

Devyani International
भारत में पिज्जा हट (Pizza Hut), केएफसी (KFC) और कोस्टा कॉफी (Costa Coffee) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल 1,838 करोड़ रुपये का IPO ला रही है। इसके लिए प्राइस बैंड 86-90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 155,333,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। निवेशक कम से कम 165 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। यानी कम से कम 14,850 रुपये निवेश करने होंगे। 

Krsnaa Diagnostics

कृष्णा डायग्नोस्टिक्स ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 933-954 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ से कंपनी की योजना 1213.76 करोड़ रुपये जुटाने की है। IPO में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स की ओर से 85,25,520 इक्विटी शेयर्स की बिक्री के लिए एक ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। 

Exxaro Tiles
एक्सारो टाइल्स ने अपने आईपीओ के तहत शेयर बिक्री के लिए प्राइस बैंड 118-120 रुपये प्रति शेयर तय किया है। गुजरात स्थित एक्सारो टाइल्स के आईपीओ के तहत कुल 1,342,4000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। इसमें 1,11,86,000 इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश और 22,38,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। कंपनी को आईपीओ से कीमत के ऊपरी दायरे पर 161.08 करोड़ रुपये मिलेंगे। जो लोग आईपीओ के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 125 शेयरों के लॉट में ऐसा कर सकते हैं। इसका मतलब है कि मैक्सिमम एप्लीकेशन साइज 15,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: जारी हुई आज के लिये पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जानिये क्या हुआ बदलाव  

यह भी पढ़ें: सिर्फ 4 महीने में निवेशकों की दौलत 31 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, महामारी के बीच भी बाजार में तेजी

Latest Business News