A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, 3 दिन में निवेशकों की दौलत 2.2 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, 3 दिन में निवेशकों की दौलत 2.2 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 233.86 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। वहीं आज ही 511 स्टॉक अपने साल के नये स्तरों पर पहुंच गये।

<p>शेयर बाजार में...- India TV Paisa Image Source : PTI शेयर बाजार में निवेशकों की कमाई

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीते 3 दिन की बढ़त में निवेशकों की दौलत करीब 2.2 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी है। गुरुवार को ही सेंसेक्स और निफ्टी अब तक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचे हैं। लगातार तीन दिन की तेजी का असर ये रहा कि आज 511 स्टॉक अपने साल के नये उच्चतम स्तरों पर पहुंच गये। इसके साथ ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी अपने रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया है।

3 दिन में 2.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ी दौलत
गुरुवार को दर्ज हुई रिकॉर्ड तेजी की मदद से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्य 3 दिनों के दौरान 2,22,763.25 करोड़ रुपये बढ़ गया है। इसके साथ ही बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 233.86 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक आज 511 स्टॉक अपने साल के नये स्तरों पर पहुंच गये। वहीं 479 स्टॉक में आज अपर सर्किट देखने को मिला है।

500 से ज्यादा स्टॉक साल के उच्चतम स्तर पर
गुरुवार के कारोबार में 511 स्टॉक साल के नये उच्चतम स्तर पर पहुंच गये। इसमें एबॉट इंडिया, एसीसी, बजाज फिनसर्व, साएंट, गुडईयर इंडिया, इंडिगो, आईआरसीटीसी, एलएंडटी, मैरिको, माइंडट्री, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, विप्रो आदि शामिल हैं। इसके साथ ही 23 स्टॉक साल के निचले स्तरों पर भी पहुंचे हैं। कारोबार के दौरान 479 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। इसमें से ए ग्रुप सिक्योरिटी का कोई स्टॉक शामिल नहीं था।  वहीं बी ग्रुप के 52 स्टॉक में अपर सर्किट और 23 में लोअर सर्किट लगा। 

क्यों आई बाजार में तेजी

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड वीपी रिसर्च ने अजीत मिश्रा ने कहा "बाजार ने लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार किया और लगभग आधा प्रतिशत की बढ़त हासिल की। बेंचमार्क शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ खुले, हालांकि, आईटी और बैंकिंग दिग्गजों में मजबूत खरीदारी ने इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गये, " रिलायंस सिक्योरिटीज में हेड स्ट्रैटेजी बिनोद मोदी ने कहा "घरेलू इक्विटी ने बेंचमार्क सूचकांकों के साथ आज के नए सर्वकालिक उच्च रिकॉर्ड के साथ अपनी बढ़त को और आगे बढ़ाया। खास तौर पर आईटी शेयरों में फिर आई तेजी के  साथ फाइनेंशियल स्टॉक ने भी बाजार की बढ़त को सहारा दिया "।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 499 रुपये में बुक करें Ola का ये नया स्कूटर, जानिये शर्तें और बुकिंग प्रोसेस

यह भी पढ़ें: यहां 22 प्रतिशत तक बढ़ सकती है आपकी रकम, दिग्गजों ने दी है निवेश की सलाह

Latest Business News