A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में भारी गिरावट से निवेशकों की 2.57 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

सेंसेक्स में भारी गिरावट से निवेशकों की 2.57 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच बुधवार को सेंसेक्स 555 अंक टूट गया। इससे निवेशकों की 2,57,785.17 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 555.15 अंक या 0.93 प्रतिशत के नुकसान से 59,189.73 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में भारी गिरावट से निवेशकों की 2.57 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी- India TV Paisa Image Source : PTI सेंसेक्स में भारी गिरावट से निवेशकों की 2.57 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच बुधवार को सेंसेक्स 555 अंक टूट गया। इससे निवेशकों की 2,57,785.17 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 555.15 अंक या 0.93 प्रतिशत के नुकसान से 59,189.73 अंक पर आ गया। इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स चढ़ा था। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 665.02 अंक के नुकसान से 59,079.86 अंक पर आ गया था। इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,57,785.17 करोड़ रुपये घटकर 2,62,20,547.05 करोड़ रुपये रह गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुले लेकिन कमजोर वैश्विक रुख की वजह से बाद में ये नुकसान के साथ बंद हुए।’’

Latest Business News