नई दिल्ली। शेयर बाजारों में पिछले छह दिनों से जारी गिरावट का असर निवेशकों की संपत्ति पर पड़ा है। इसके कारण निवेशकों की संपत्ति लगभग 10 लाख करोड़ रुपए कम हो चुकी है। केवल मंगलवार की गिरावट से ही निवेशकों को 2.7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स मंगलवार को शुरूआती कारोबार में ही 1,275 अंक या 3.6 प्रतिशत टूटा गया लेकिन बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ। अंत में यह कल की तुलना में 561.22 अंक या 1.61 प्रतिशत नीचे बंद हुआ।
सोमवार को सेंसेक्स 309.59 अंक टूटकर 34,757.16 पर बंद हुआ था। वहीं बजट के दूसरे दिन शुक्रवार को यह 839.91 अंक का गोता लगाया था। पिछले छह कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2,087.31 अंक नीचे आ चुका है। एक फरवरी को पेश बजट के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक 1,710.72 अंक नीचे आया।
निरंतर बिकवाली से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,90,476.93 करोड़ रुपए कम होकर 1,45,22,830 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
Latest Business News