A
Hindi News पैसा बाजार गोल्‍ड ईटीएफ से निवेशकों का मन भरा, दो महीने में हुई 130 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की निकासी

गोल्‍ड ईटीएफ से निवेशकों का मन भरा, दो महीने में हुई 130 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की निकासी

निवेशकों का रुख गोल्‍ड ईटीएफ को लेकर ठंडा बना हुआ है और उन्होंने चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में इससे 130 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की।

गोल्‍ड ईटीएफ से निवेशकों का मन भरा, दो महीने में हुई 130 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की निकासी- India TV Paisa गोल्‍ड ईटीएफ से निवेशकों का मन भरा, दो महीने में हुई 130 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की निकासी

नई दिल्‍ली। निवेशकों का रुख गोल्ड ईटीएफ (एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड्स) को लेकर ठंडा बना हुआ है और उन्होंने चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में इससे 130 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की। निवेशक इस समय शेयरों में निवेश को तरजीह दे रहे हैं। पिछले चार वित्त वर्ष में गोल्‍ड ईटीएफ में कारोबार नरम रहा है। इसमें से वित्त वर्ष 2015-16, 2014-15 तथा 2013-14 में क्रमश: 903 करोड़ रुपए, 1,475 करोड़ रुपए तथा 2,293 करोड़ रुपए की निकासी की गई।

गोल्‍ड ईटीएफ से लगातार निकासी देखी जा रही है। पिछली बार अक्‍टूबर में 20 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ था। उससे पहले, मई 2013 में 5 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। वहीं दूसरी तरफ इक्विटी और इक्विटी से संबद्ध बचत योजना (ईएलएसएस) में आलोच्य महीने के दौरान करीब 20,000 करोड़ रुपए की पूंजी डाली गई।  गोल्‍ड फंड का संपत्ति आधार मई के अंत में घटकर 5,298 करोड़ रुपए रहा, जो अप्रैल में 5,377 करोड़ रुपए था। पिछले वित्त वर्ष के अंत में यह 5,480 करोड़ रुपए था।

Latest Business News