इन्फोसिस का Q4 मुनाफा 3% गिरकर 3603 करोड़ रुपए, 14.75 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान
इन्फोसिस का मुनाफा 3708 करोड़ रुपए से गिरकर 3603 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, कंपनी की आय आय 0.9 फीसदी घटकर 17,120 करोड़ रुपए रही है।
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 3708 करोड़ रुपए से गिरकर 3603 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, कंपनी की आय आय 0.9 फीसदी घटकर 17,120 करोड़ रुपए रही है। हालांकि, कंपनी ने अपने निवेशकों को खुश करने के लिए 14.75 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। आपको बता दें कि इन्फोसिस बोर्ड ने रवि वैंकटेसन को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है।
नतीजों के बाद इन्फोसिस के CEO विशाल सिक्का ने कहा
अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टर बेहद चैलेंज वाला रहा है। पिछले क्वार्टर में हमने अप्रत्याक्षित चीजों का सामना किया। इसीलिए हमारे तिमाही नतीजे कमजोर रहे है। हालांकि, आने वाले साल में कंपनी के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है, क्योंकि हम इन सभी चैलेंज के लिए बड़ी स्ट्रैटजी बना रहे है। लिहाजा कंपनी अच्छा प्रदर्शन करेगी तो इसका फायदा शेयरधारकों को भी मिलेगा।
नतीजों पर एक नजर
फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3 फीसदी घटकर 3603 करोड़ रुपए रहा है। जबकि, फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3708 करोड़ रुपए रहा था।चौथी तिमाही में इंफोसिस की आय 0.9 फीसदी घटकर 17,120 करोड़ रुपए पर आ गई है। जबकि, फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 17,273 करोड़ रुपए रही थी।
ये भी पढ़े: इन्फोसिस के COO प्रवीण राव के 70% वेतन वृद्धि पर नारायण मूर्ति ने जताया एतराज
फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की चौथी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 0.7 फीसदी बढ़कर 256.9 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 255.1 करोड़ डॉलर रही थी। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2018 के लिए उम्मीद से कम गाइडेंस दिया है। कंपनी ने 14.75 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान किया है।
इन्फोसिस को आय में 6.5 से 8.5 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान
इन्फोसिस के मुताबिक मौजूदा फाइनेंशिय ईयर 2017-18 में कंपनी की आय में 6.5 फीसदी से 8.5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स आय में 7-9 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगा रहे थे। साथ ही, कंपनी ने डॉलर आय में 6.1 फीसदी से 8.1 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया है।
यह भी पढ़े: इन्फोसिस समेत इन बड़ी IT कंपनियों के शेयरों में मिलेंगे बड़े रिटर्न, सौदे बनाकर उठाएं फायदा
शेयर का प्रदर्शन
शेयर | एक हफ्ता (रिटर्न) | एक महीना | तीन मीहने | छह महीने | एक साल |
---|---|---|---|---|---|
इन्फोसिस | -5% | -8% | -5% | -10% | -20% |
अब क्या करें निवेशक
- सैंकटम वेल्थ मैनेजमेंट के एनालिस्ट आशीष चतुरमोहता का कहना है कि इंफोसिस का शेयर रेंज बाउंड रह सकता है। किसी बड़े तेजी की उम्मीद करना मुश्किल है। ये शेयर नीचे में 920-910 और ऊपर में 1030-1040 रुपए के रेंज में रह सकता है।
- मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान का कहना है कि इंफोसिस गिरावट में खुलने पर तेजी की पोजिशन बनाएं। इन आंकडों में कोई मायूसी नहीं है तो शॉर्ट को सस्टेन करने का कोई कारण नहीं दिख रहा है।