A
Hindi News पैसा बाजार इन्फोसिस का मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 3606 करोड़ रुपए, निवेशकों के लिए 11 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

इन्फोसिस का मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 3606 करोड़ रुपए, निवेशकों के लिए 11 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

इन्फोसिस ने अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 3,606 करोड़ रुपए हो गया है।

इन्फोसिस का मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 3606 करोड़ रुपए, निवेशकों के लिए 11 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान- India TV Paisa इन्फोसिस का मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 3606 करोड़ रुपए, निवेशकों के लिए 11 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस ने अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 3,606 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, कंपनी की आय में 3.1 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। यह 16782 करोड़ रुपए से बढ़कर 17310 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। कंपनी ने निवेशकों के लिए 11 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान भी किया है।

ये भी पढ़े: TCS ने बाजार के अनुमानों को किया गलत साबित, Q2 में शुद्ध मुनाफा 8.8% बढ़ा

नतीजों पर एक नजर

  • तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में इन्फोसिस की एबिट 4,047 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,309 करोड़ रुपये हो गई है।
  • तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में इन्फोसिस की एबिट मार्जिन 24.1 फीसदी से बढ़कर 24.9 फीसदी हो गई है।
  • इन्फोसिस की डॉलर आय 3.4 फीसदी बढ़कर 258.7 करोड़ डॉलर रही है।
  • सलाना आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफोसिस की स्थिर करेंसी में आय 8.9 फीसदी बढ़ी है। जबकि कंपनी के वॉल्यूम में तिमाही आधार पर 4 फीसदी की बढ़त हुई है।

अमेरिकी और यूरोपीय सेल्स में  हुई बढ़ोत्तरी

  • सितंबर क्वार्टर में इन्फोसिस की तिमाही आधार पर नॉर्थ अमेरिकी सेल्स 2.6 फीसदी, यूरोपीय सेल्स 1.1 फीसदी और घरेलू सेल्स 29.1 फीसदी बढ़ी है।

आय अनुमान घटाया

  •  इन्‍फोसिस ने फाइनेंशियल ईयर 2016-2017  के लिए आय अनुमान को घटा दिया है।
  • डॉलर आय का अनुमान 10.8-12.3 फीसदी से घटाकर 8.2-9.3 फीसदी कर दिया है।
    रुपए आय में अनुमान 11.7-13.2 फीसदी से घटाकर 9.2-10.2 फीसदी पर आ गया है।
  • आय अनुमान घटाने की मुख्य वजह ब्रेक्सिट (ब्रिटेन का यूरोप से बाहर होना) है क्यों यूरोपीय देशों से इन्‍फोसिस को बड़ी आय आती है।

नतीजों पर क्‍या बोले CEO विशाल सिक्‍का

 इन्‍फोसिस के सीईओ विशाल सिक्‍का ने दूसरे तिमाही के नतीजों को संतोषजनक बताया। रेवेन्‍यू गाइडेंस घटाने की वजह उन्‍होंने पहली छमाही की परफार्मेंस बताई।

सिक्‍का ने कहा कि Q2 में कंपनी के ऑपरेशन आंकड़ों में सुधार हुआ है। मार्जिन की परफार्मेंस अच्‍छी रही है। कंपनी ने दूसरे र्क्‍वाटर में 78 ग्राहक जोड़े हैं। टीम की परफार्मेंस से खुश हूं।

आगे हैं काफी चैलेंज 

विशाल सिक्‍का ने बताया कि आगे की स्थिति साफ नहीं है। ग्‍लोबल अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि चुनौती भरे माहौल में अभी तक कंपनी की परफार्मेंस अच्‍छी रही है।

सिक्‍का ने बताया कि इन्‍वेस्‍टर्स के साथ समय-समय पर जानकारी शेयर करेंगे। पहली छमाही की परफार्मेंस के बाद रेवेन्‍यू गाइडेंस घटाया है।

Latest Business News