नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते आज सोमवार (21 अक्टूबर) को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार समेत सभी प्रमुख बाजारों में दैनिक कारोबार बंद है। हालांकि शाम के सत्र के दौरान कमोडिटी वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज इंटरनेशनल कमोडिटी के कारोबार के लिए खुला रहेगा। घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में मंगलवार (22 अक्टूबर) से पूर्ववत कारोबार चलेगा। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी विधानसभा और लोकसभा की कई सीटों पर उपचुनाव के लिए आज (सोमवार) को मतदान चल रहा है।
गौरतलब है कि विभिन्न क्षेत्रों में जारी लिवाली के दम पर शुक्रवार (18 अक्टूबर) को लगातार छठे दिन घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के साथ बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 246.32 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,298.38 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 75.50 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,661.85 अंक पर बंद हुआ था।
Latest Business News