नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार भारी उठा-पटक के बाद बाजार सपाट बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक की मामूली तेजी के साथ 30465 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1 अंक गिरकर 9428 पर बंद हुआ है। #ModiGoverment3Saal: मोदी राज में निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इन चुनिंदा शेयरों में बनेगा पैसा
नए शिखर पर पहुंचा था सेंसेक्स
GST में टैक्स दरें तय होने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने नई ऊंचाइयों को छुआ था। इस तेजी में सेंसेक्स 30712.35 के नए शिखर पर पहुंच गया था।#ModiGoverment3Saal: मोदी के कार्यकाल में निवेशक हुए मालामाल, ऐसे 5 हजार रुपए लगाकर कमाए 3 लाख
बाजार में जारी रहेगा बुल रन
प्रभुदास लीलाधर के ज्वाइंट एमडी, दिलीप भट्ट ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा कि बाजार में बुल रन (तेजी का दौर) जारी है। ऐसे में थोड़ा करेक्शन आए तो घबराने की जरूरत नहीं है। मौजूदा समय में बेहतर लिक्विडिटी घरेलू बाजार को सहारा देने का काम कर रही है। आगे तीसरी या चौथी तिमाही तक कंपनियों के नतीजों में भी अच्छा सुधार दिखने लगेगा। नतीजों में सुधार से पहले काफी सारे आर्थिक सुधार की गुंजाइश है। इस तरह आने वाले दिनों में बाजार में और भी बेहतर स्थिति के संकेत मिल रहे हैं।
निफ्टी पर 9400 का स्तर अहम
प्रकाश गाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि निफ्टी में 9400 के स्तर पर अहम सपोर्ट बना हुआ है। अगर किसी कारण निफ्टी अपने सपोर्ट स्तर के निचले स्तर पर फिसलता है तो बाजार में बिकवाली हावी होती नजर आ सकती है।#ModiGoverment3Saal: सोने से रूठी ‘लक्ष्मी’, जुलाई तक हो सकता है 1100 रुपए सस्ता
ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
CESC
CLSA ने सीईएससी पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1000 रुपए का तय किया है। मैक्वायरी ने शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 658 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए तय किया है। जेपी मॉर्गन ने सीईएससी पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1010 रुपए का तय किया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा
CLSA ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 230 रुपए से बढ़ाकर 225 रुपए का तय किया है।
Latest Business News