नई दिल्ली। मंगलवार के आखिरी कारोबारी सत्र मेंं रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 2 पैसा मजबूत होकर 64.42 पर खुला है। जबकि, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 64.44 पर बंद हुआ था। वहीं, पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 64.61 पर बंद हुआ था।
डॉलर में बिकवाली से रुपए में आई मजबूती
फॉरेक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक्सपोटर्स और बैंकों की भारी डॉलर बिकवाली से रुपए में मजबूती आई है। साथ ही, माना जा रहा है कि सटोरियों द्वारा डॉलर की कटान करने से भी रुपए की धारणा में सुधार हुआ। यह भी पढ़े: म्युचूअल फंड्स के इन फेवरेट शेयरों ने दिया 900% तक का रिटर्न, आपके पास भी है मौका
रुपए में और मजबूती की उम्मीद
एक्सपर्ट का मानना है कि रुपए में डॉलर के मुकाबले आगे मजबूती देखने को मिल सकती है। अगले एक, डेढ़ महीने में रुपए 64.30 से 65.40 की रेंज में कारोबार करेगा यह भी पढ़े: CM योगी के इस फैसले से निवेशक हुए मालामाल, 30 दिन में मिला 56 फीसदी का बड़ा रिटर्न
अप्रैल-जून क्वार्टर में अक्सर रुपए में आती है गिरावट
बीते सत्र में कुछ ऐसा रहा कारोबार
Latest Business News