नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 4 पैसा मजबूत होकर 66.33 पर खुला। जबकि, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 64.37 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की तेज गिरावट के साथ 64.62 के स्तर पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर करेंसी मार्केट बंद रहे थे। यह भी पढ़े: महंगे क्रूड से बढ़ेगा इन कंपनियों का मुनाफा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
इस कारणों से रुपए में आई तेजी
बीते कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को रुपए में 13 अप्रैल के बाद यह एक दिन का सबसे बड़ा सुधार देखने को मिला। मानसून के बेहतर रहने के आसार से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा। इसलिए रुपए में मजबूत लौटी है।
बीते सत्र में कुछ ऐसी रही रुपए की चाल
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया 64.49 पर पर्याप्त मजबूत खुला। मंगलवार को बंद भाव 64.63 रुपए प्रति डॉलर था।
दिन में 64.3350 रुपए प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंत में रुपया 25 पैसे अथवा 0.39 फीसदी की पर्याप्त तेजी दर्शाता 64.38 पर बंद हुआ। यह भी पढ़ें: इस साल रिकॉर्ड 9.74 करोड़ टन गेहूं पैदावार की उम्मीद, दलहन उत्पादन दो करोड़ टन के पार पहुंचा
अगले 2-3 महीने तक रुपए में रहेगी मजबूती
एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम के मुताबिक अगले 2 से 3 महीने तक रुपए में मजबूती बनी रहने का अनुमान है। नदीम ने चार्ट पर डॉलर के मुकाबले रुपए के प्रदर्शन के आधार पर अनुमान दिया है कि, छोटी अवधि में 64.1 से 63 के बीच रुपए को सपोर्ट मिलेगा। वहीं किसी भी निगेटिव संकेत पर गिरावट आने पर 66 का स्तर संभव है। हालांकि कोई भी कमजोरी ज्यादा लंबी चलने का अनुमान नहीं है। डॉलर के मुकाबले रुपए को 66 से 65.5 पर रेजिस्टेंस मिल सकता है। वहीं बढ़त आने पर 62.5 का स्तर संभव है। यह भी पढ़ें: कृषि आय पर टैक्स लगाने की कोई योजना नहीं, जेटली ने कहा- देश में अमीर किसान की संख्या ना के बराबर
Latest Business News