A
Hindi News पैसा बाजार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 18 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 18 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 18 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 18 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला। जबकि, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 64.30 पर बंद हुआ था।वहीं, गुरुवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 64.37 के स्तर पर बंद हुआ था। यह भी पढ़े: महंगे क्रूड से बढ़ेगा इन कंपनियों का मुनाफा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

इस कारणों से रुपए में आई तेजी

बैंकों और एक्सपोटर्स की ओर डॉलर खरीदारी लौटने से रुपए में तेजी आई। साथ ही, घरेलू शेयर बाजार में पूंजी के भारी निवेश के साथ व्यापारियों के डॉलर की कटान से भी रुपए की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। अंडमान निकोबार में 3 दिन पहले मानसून ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने कहा- पूर्वोत्तर भारत में प्री मानसून बारिश होगी तेज

बीते सत्र में कुछ ऐसी रही रुपए की चाल

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की निरंतर आपूर्ति के बीच रुपए 64.33 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में सात पैसे अथवा 0.11 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 64.31 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। स्नैपडील-फ्लिपकार्ट सौदे से कर्मचारियों की होगी चांदी, फाउंडर देंगे 2 हजार लोगों को 193 करोड़ रुपए

अगले 2-3 महीने तक रुपए में रहेगी मजबूती

 एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम के मुताबिक अगले 2 से 3 महीने तक रुपए में मजबूती बनी रहने का अनुमान है। नदीम ने चार्ट पर डॉलर के मुकाबले रुपए के प्रदर्शन के आधार पर अनुमान दिया है कि, छोटी अवधि में 64.1 से 63 के बीच रुपए को सपोर्ट मिलेगा। वहीं किसी भी निगेटिव संकेत पर गिरावट आने पर 66 का स्तर संभव है। हालांकि कोई भी कमजोरी ज्यादा लंबी चलने का अनुमान नहीं है। डॉलर के मुकाबले रुपए को 66 से 65.5 पर रेजिस्टेंस मिल सकता है। वहीं बढ़त आने पर 62.5 का स्तर संभव है।

Latest Business News