सरकार के फैसले से इन शेयरों में 20% की जोरदार तेजी, जानिए अब क्या करें निवेशक
सरकार के कुछ स्टील प्रोडक्ट्स में एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रखने के फैसले से स्टील के पाइप और अन्य प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के शेयर 20% तक की तेजी है।
नई दिल्ली। सरकार के कुछ स्टील प्रोडक्ट्स में एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रखने के फैसले से स्टील के पाइप और अन्य प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के शेयर जैसे ISMT, मान इंडस्ट्रीज, वेल्सपन कॉर्प, जिंदल शॉ में 20% तक का बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स कहते है कि सरकार के इस फैसले से इन कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही, मेटल सेक्टर में अब सुधार देखने को मिलने लगा है। इसीलिए आने वाले समय में इन कंपनियों के नतीजे काफी बेहतर होते नजर आएंगे। लिहाजा शेयरों में लंबी अवधि के लिए दांव लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़े: Good Opportunity: बड़े निवेशक कर रहे है इन 10 शेयरों में जमकर खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठा सकते हैं फायदा
बाजार खुलते ही 20 फीसदी तक बढ़े ये शेयर
शेयर | मंगलवार (10:15 AM) | तीन महीने | छह महीने | एक साल |
---|---|---|---|---|
ISMT | 20% | 76% | 31% | 107% |
वेल्सपन कॉर्प | 5% | 23% | -4% | 3% |
मान इंडस्ट्रीज | 11% | 16% | -11% | -7% |
जिदंल शॉ | 10% | 45% | 50% | 77% |
सरकार के इस बड़े फैसले का असर
- भारत ने चीन से कुछ स्टील उत्पादों के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क की अवधि पांच साल बढ़ा दी है जिससे घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात से संरक्षण दिया जा सके।
- इससे पहले मई 2016 में राजस्व विभाग ने सीमलेस ट्यूब, पाइप और इस तरह के खोखले लौह उत्पादों तथा मिश्रित एवं गैर मिश्रित लौह इस्पात, हॉट रोल्ड और कोल्ड रोल्ड दोनों तरह उत्पादों पर अस्थायी डंपिंग रोधी शुल्क लगाया था। इनका व्यास 355.6 एमएम से अधिक नहीं होना चाहिए।
- डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (DGAD) की सिफारिश पर यह अस्थायी शुल्क लगाया गया था। डीजीएडी ने अपने अंतिम निष्कर्ष में इस्पात उत्पादों पर अब पूर्ण रूप से डंंपिंग रोधी शुल्क लगाने का मामला पाया है।
- इन सिफारिशों के आधार पर राजस्व विभाग में कंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने अब इन उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा दिया है।
यह भी पढ़े: Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा
ये हैं बड़ी चिंताएं
- एक्सपर्ट्स के मुताबिक यूएस की चीनी स्टील इंपोर्ट पर रोक की तैयारी स्टील कंपनियों के लिए बुरी साबित हो सकती है।
- अगर ऐसा होता है तो इंटरनेशनल स्तर पर मेटल के दामों में करेक्शन होगा।
- लिहाजा जिन निवेशकों इस सेक्टर में ट्रेडिंग के लिहाज से निवेश किया है उन्हें मुनाफावसूली करने की सलाह होगी।
यह भी पढ़े: Make Money: बड़ी नहीं इन छोटी कंपनियों के शेयरों में बनेंगे पैसे, शॉर्ट टर्म के लिए लगाए दांव
अब क्या करें निवेशक
- मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि सरकार के इस फैसले से इन कंपनियों में बड़ा टर्नअराउंड हो सकता है। लिहाजा निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियों में शामिल कर सकते है।
- मेटल सेक्टर में टाटा स्टील के नतीजे अच्छे रहे हैं और कंपनी का मार्जिन 12 फीसदी रहा है।
यह भी पढ़े: Right Time: दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा, अब शेयरों में बड़ी तेजी की उम्मीद