मुंबई। देश के शेयर बाजार 2018 के आखिरी दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। लगातार तीन सत्र के कारोबार में बढ़त बनाए रखने के बाद वैश्विक संकेतों के चलते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 8.39 अंक यानी 0.02 प्रतिशत गिरकर 36,068.33 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 2.65 अंक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,862.55 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़कर 69.80 के स्तर तक पहुंच गया। ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 1.84 प्रतिशत चढ़कर 54.19 डॉलर प्रति बैरल रहा।
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 119.60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,199.40 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीद की।
Latest Business News