कोच्चि। प्राचीन काल से अपने मसालों की दुनियाभर में धाक जमाने वाले भारत का मसाला निर्यात 2017 की अप्रैल-सितंबर तिमाही में मात्रा के आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि रुपये में मूल्य के आधार पर इसमें दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस संबंध में आज मसाला बोर्ड ने आंकड़े जारी किए हैं। बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षावधि में भारत का निर्यात 5,57,525 टन रहा है जो 2016 की इसी अवधि में 4,50,700 टन था।
इसी प्रकार रुपये में मूल्य के आधार पर अप्रैल-सितंबर 2017 में यह 8,850.53 करोड़ रुपये का रहा जबकि 2016 की इसी अवधि में इसका मूल्य 8,700.15 करोड़ रुपये था। डॉलर के आधार पर चालू वित्त वर्ष की शुरुआती छमाही में भारत का मसाला निर्यात 137.39 करोड़ डॉलर रहा जो वित्त वर्ष 2016-17 की पहली छमाही में 129.99 करोड़ डॉलर था। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. ए. जयतिलक ने कहा कि मिर्च, जीरा, हल्दी, इलायची, लहसुन और मिंट उत्पाद इत्यादि सबसे ज्यादा मांग वाले भारतीय मसाले रहे हैं।
Latest Business News