A
Hindi News पैसा बाजार सोने के आयात में 18% गिरावट लेकिन चांदी का इंपोर्ट 86% बढ़ा, त्योहारी सीजन के बावजूद सोने के इंपोर्ट में कमी

सोने के आयात में 18% गिरावट लेकिन चांदी का इंपोर्ट 86% बढ़ा, त्योहारी सीजन के बावजूद सोने के इंपोर्ट में कमी

अक्टूबर के दौरान देश में 2256.96 करोड़ रुपए की चांदी का आयात हुआ है जबकि पिछले साल इस दौरान सिर्फ 1214.31 करोड़ रुपए की चांदी देश में आयात हुई थी

सोने के आयात में 18% गिरावट लेकिन चांदी का इंपोर्ट 86% बढ़ा, त्योहारी सीजन के बावजूद सोने के इंपोर्ट में कमी- India TV Paisa सोने के आयात में 18% गिरावट लेकिन चांदी का इंपोर्ट 86% बढ़ा, त्योहारी सीजन के बावजूद सोने के इंपोर्ट में कमी

नई दिल्ली। अक्टूबर के दौरान देश में त्योहारी सीजन के बावजूद सोने के आयात में भारी गिरावट देखने को मिली है, वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए विदेश व्यापार आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के दौरान देश में सोने के आयात में 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखन को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के दौरान देश में 19,167.67 करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है जबकि पिछले साल इस दौरान देश में 23,408.08 करोड़ रुपए के सोने का आयात दर्ज किया गया था।

अक्टूबर में त्योहारी सीजन के बावजूद देश में सोने के आयात में कमी देखने को मिली है, जानकारों के मुताबिक त्योहारी मांग को पूरा करन के लिए अक्टूबर से पहले ही देश में भारी मात्रा में सोने का आयात हो चुका था जिस वजह से अक्टूबर में आयात घटा है। हालांकि दूसरी तरफ चांदी के आयात में जोरदार इजाफा देखने को मिला है।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के दौरान देश में 2256.96 करोड़ रुपए की चांदी का आयात हुआ है जबकि पिछले साल इस दौरान सिर्फ 1214.31 करोड़ रुपए की चांदी देश में आयात हुई थी। यानि इस साल अक्टूबर में चांदी के आयात में करीब 86 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिला है।

अक्टूबर के दौरान देश में कुल वस्तू आधारित आयात (मर्चेंडाइज इंपोर्ट) में 4.91 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि वस्तूओं का निर्यात (मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट) 3.59 फीसदी घटा है। आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के दौरान देश में कुल 2,41,562.31 करोड़ रुपए के सामान का आयात हुआ है और 1,50,325.95 करोड़ रुपए का सामान एक्सपोर्ट हुआ है।

Latest Business News