A
Hindi News पैसा बाजार 4 महीने में 41 लाख टन से ज्यादा चावल का हुआ निर्यात, बासमती एक्सपोर्ट पिछल साल से आगे

4 महीने में 41 लाख टन से ज्यादा चावल का हुआ निर्यात, बासमती एक्सपोर्ट पिछल साल से आगे

प्रोसेस कृषि उत्पादों में बासमती चावल भारत से सबसे ज्यादा निर्यात होने वाला प्रोडक्ट है और इसका अधिकतर एक्सपोर्ट ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमिरात, इराक और कुवैत को होता है

India exported more than 4 million tons rice in 4 months- India TV Paisa India exported more than 4 million tons rice in 4 months

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान देश से रिकॉर्ड चावल निर्यात के बाद अब 2018-19 में भी निर्यात लगातार बढ़ रहा है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के शुरुआती 4 महीने के दौरान देश से 41 लाख टन से अधिक चावल का निर्यात हो चुका है, आंकड़ों के मुताबिक गैर बासमती चावल के साथ अब बासमती चावल की निर्यात भी मांग पकड़ रही है और पिछले साल के मुकाबले इसका निर्यात आगे निकल गया है।

आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल से जुलाई के दौरान देश से कुल 41.46 लाख टन चावल का निर्यात हुआ है जिसमें 15.77 लाख टन बासमती चावल है और 25.69 लाख टन गैर बासमती चावल है। पिछले साल अप्रैल से जुलाई के दौरान देश से 41.06 लाख टन चावल एक्सपोर्ट हुआ था जिसमें 25.46 लाख टन गैर बासमती था और 15.61 लाख टन बासमती चावल था।

प्रोसेस कृषि उत्पादों में बासमती चावल भारत से सबसे ज्यादा निर्यात होने वाला प्रोडक्ट है और इसका अधिकतर एक्सपोर्ट ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमिरात, इराक और कुवैत को होता है। गैर बासमती चावल का ज्यादातर निर्यात बांग्लादेश, सेनेगल, बेनिन, नेपाल और इंडोनेशिया को होता है।

Latest Business News