A
Hindi News पैसा बाजार Record High: चौतरफा खरीदारी से नए शिखर पर बाजार, निफ्टी पहली बार 9300 के ऊपर बंद

Record High: चौतरफा खरीदारी से नए शिखर पर बाजार, निफ्टी पहली बार 9300 के ऊपर बंद

Record High: मंगलवार को बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुआ। इस तेजी में निफ्टी ने पहली 9300 के स्तर को पार किया।

विदेशी ब्रोकरेज हाउस की राय

रिलायंस इंडस्ट्रीज

सिटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1490 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। लंबी अवधि की तेजी में शेयर 1923 रुपये तक भी जा सकता है। नोमुरा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1540 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1240 से बढ़ाकर 1310 रुपये का तय किया है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर न्यूट्रल रेटिंग देते हुए लक्ष्य 1375 से 1450 रुपये का तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1506 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस

CLSA ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 950 से बढ़ाकर 1170 रुपए का तय किया है।

अल्ट्राटेक सीमेंट

सिटी ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 4400 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

M&M

क्रेडिट सुईस ने एमएंडएम पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1500 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

Latest Business News