नई दिल्ली। मंगलवार को बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुआ। इस तेजी में निफ्टी ने पहली 9300 के स्तर को पार किया। वहीं, सेंसेक्स 30 हजार से सिर्फ 57 अंक दूर रह गया है। अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 287 अंक बढ़कर 29943 पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 89 अंक बढ़कर 93074 पर बंद हुआ है। यह भी पढ़े: म्यूचुअल फंड्स के इन फेवरेट शेयरों ने दिया 900% तक का रिटर्न, आपके पास भी है मौका
निफ्टी और बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
मंगलवार शेयर बाजार के लिए फिर से मंगलमय हो रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी ने नए उच्चतम स्तर 9,309.20 को छू लिया। वहीं, बैंक निफ्टी ने अपने लाइफ टाइम हाई 22,093.25 को छूआ। खुशखबरी! आप अब मकान खरीदने और EMI के भुगतान के लिए EPF खाते से निकाल सकते हैं 90 फीसदी रकम
मिडकैप और स्मॉलकैप में जोरदार उछाल
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। मंगलवार को बीएसई का मिडकैप इंडेक्स हाईटेक प्लास्टिक, टीआईएल, टीबीजेड और आईआईएफएल का शेयर 7-10 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए है।
निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में खरीदारी
निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी में पांच सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में इन्फ्राटेल, एक्सिस बैंक, BPCL, M&M और IOC है। इन सभी शेयरों में 3-5 फीसदी तक की तेजी रही है। वहीं, गिरने वाले शेयरों में टाटा पावर, सिप्ला, TCS, NTPC और अरबिंदो फार्मा है। इन सभी शेयरों में 1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।
बाजार में अब आगे क्या
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में पॉजिटिव रुझान अब भी बरकरार रहने वाला है। अमेरिका में ट्रंप सरकार की ओर से टैक्स रिफॉर्म का जो एलान संभावित है उससे भारतीय बाजारों में तेजी देखने को मिलेगी। अगर ट्रंप सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स 15 फीसदी तक तय किया तो ये बाजारों के लिए बेहतर संकेत साबित होगा। वी के शर्मा का भी मानना है कि अप्रैल सीरीज की एक्सपायरी 9300 के ऊपर ही होगी।
Latest Business News