नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में ICICI Lombard जनरल इंश्योरेंस के शेयर लिस्ट हुए हैं। हालांकि, इस की लिस्टिंग उत्साहजनक नहीं रही। एनएसई पर ICICI Lombard का शेयर 1.5 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 651.1 रुपए पर लिस्ट हुआ लेकिन खबर लिखे जाते समय इसके शेयरों में लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले 4.42 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 679.40 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें : Sebi ने स्टॉक ब्रोकर से जुड़े प्रावधानों को किया सख्त, ग्राहकों के ऑर्डर का रिकॉर्ड रखना हुआ अनिवार्य
बता दें कि ICICI Lombard ने लिस्टिंग के लिए 661 रुपए का इश्यू प्राइस तय किया था। 15 से 19 सितंबर के बीच जारी ICICI Lombard के 5,700 करोड़ रुपए के IPO को तीन गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने इश्यू के मुकाबले 8 गुना बोलियां लगाई थी।
यह भी पढ़ें : SBI का एक और दिवाली गिफ्ट, अब खाता बंद कराने के लिए नहीं लगेगा कोई चार्ज
ICICI Lombard का IPO शुद्ध रूप से ऑफर फॉर सेल (OFS) था जिसमें इसके प्रमोटर ICICI बैंक ने अपनी 7 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के लिए ऑफर कर दी जबकि फेयफेक्स फाइनेंशियल ने अपनी 12 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। ICICI Lombard का वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में भारत के गैर-जीवन बीमा बाजार के 20.2 प्रतिशत पर कब्जा रहा।
Latest Business News