नई दिल्ली। जनरल इंश्योरेंस कंपनी ICICI Lombard जनरल इंश्योरेंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 15 सितंबर को खुलेगा। अनुमान है कि इस IPO का आकार 6,000 करोड़ रुपए हो सकता है। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में ICICI Bank ने बताया कि यह IPO 15 सितंबर 2017 को खुलकर 19 सितंबर 2017 को बंद होगा। बैंक ने बताया कि IPO के लिए कीमत दायरा वह IPO आने से कम से कम पांच दिन पहले घोषित करेगा।
यह भी पढ़ें : घर बैठे ऐसे जानिए बैंक अकाउंट से आधार लिंक हुआ या नहीं, ये हैं सबसे आसान तरीके
इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी को बाजार नियामक Sebi से इस IPO की अनुमति मिल चुकी है। यह पहली साधारण बीमा कंपनी होगी जिसका IPO बाजार में आएगा। 8,62,47,187 इक्विटी शेयरों में से 43,12,359 शेयर ICICI Bank के शेयरधारकों के लिए रिजर्व्ड होंगे।
यह भी पढ़ें : घरेलू हवाई सफर की टिकट बुकिंग के लिए अनिवार्य होगा पहचान पत्र, शुक्रवार को सरकार जारी करेगी नियम
ICICI Lombard जनरल इंश्योरेंस कंपनी ICICI Bank Limited और फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है। इसमें ICICI Bank की हिस्सेदारी 63.31 फीसदी और फेयरफैक्स की लगभग 22.13 फीसदी है। इस IPO के बाद फेयरफैक्स को दूसरी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लाने में मदद मिलेगी।
Latest Business News