A
Hindi News पैसा बाजार Hudco की शेयर बाजार में जोरदार एंट्री, लिस्टिंग में हुआ एक शेयर पर 13 रुपए का मुनाफा

Hudco की शेयर बाजार में जोरदार एंट्री, लिस्टिंग में हुआ एक शेयर पर 13 रुपए का मुनाफा

Hudco की शेयर बाजार में एंट्री जोरदार रही है। शेयर बाजार की प्रमुख एक्सचेंज NSE पर कंपनी का शेयर 22 फीसदी के प्रीमियम के साथ 73 रुपए पर लिस्ट हुआ है।

Hudco की शेयर बाजार में जोरदार एंट्री, लिस्टिंग में हुआ एक शेयर पर 13 रुपए का मुनाफा- India TV Paisa Hudco की शेयर बाजार में जोरदार एंट्री, लिस्टिंग में हुआ एक शेयर पर 13 रुपए का मुनाफा

नई दिल्ली। सरकार की मिनीरत्‍न कंपनी आवास और शहरी विकास निगम (Hudco) की  शेयर बाजार में एंट्री जोरदार रही है। शेयर बाजार की प्रमुख एक्सचेंज NSE पर कंपनी का शेयर 22 फीसदी के प्रीमियम के साथ 73 रुपए पर लिस्ट हुआ है।  इसका मतलब है IPO में जिस भी निवेशक ने निवेश किया है। उसे लिस्टिंग वाले दिन एक शेयर पर 13 रुपए का फायदा हुआ है। लिस्टिंग के बाद हुडको का शेयर 77.85 रुपए के ऊपरी तक जाने में कामयाब रहा है। लिस्टिंग के लिए हुडको ने 60 रुपए प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था। LIC ग्राहकों को देगी 40 फीसदी अधिक बोनस, जीवन श्री समेत इन पॉलिसीधारक को होगा सबसे ज्यादा फायदा

मिला था शानदार रिस्पॉन्स

हुडको के आईपीओ को बेहतरीन रिपॉन्स मिला था। यह 80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रीटेल निवेशकों का हिस्सा 10.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका प्राइस बैंड 56 से 60 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। साथ ही इसका लॉट साइज 200 शेयर का था। रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों को ऑफर प्राइस पर 2 रुपए की छूट दी गई था। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी की 1200 करोड़ रुपए जुटाए है। इश्यू के बाद कंपनी में सरकार का हिस्सा घटकर 89.8 फीसदी हो जाएगा। #ModiGoverment3Saal: मोदी राज में निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इन चुनिंदा शेयरों में बनेगा पैसा

क्या करती है कंपनी

हुडको, देश में हाउसिंग और शहरी इंफ्रा के लिए कर्ज देती है। साथ ही कंस्ट्रक्शन के लिए लंबी अवधि का फाइनेंस करती है। ये भी पढ़े:GST काउंसिल की बैठक का फैसला: 1 जुलाई से मिठाई पर लगेगा टैक्स, अनाज-दूध पर टैक्स नहीं

Latest Business News