A
Hindi News पैसा बाजार दिसंबर अंत तक सेंसेक्स पहुंचेगा 29,000 पर, HSBC ने कहा मजबूत है देश की बुनियाद

दिसंबर अंत तक सेंसेक्स पहुंचेगा 29,000 पर, HSBC ने कहा मजबूत है देश की बुनियाद

वित्तीय सेवा कंपनी HSBC ने दिसंबर 2016 के लिए अपने 29,000 अंक के सेंसेक्स के लक्ष्य को कायम रखा है। भारत अन्‍य एशियाई बाजारों की तुलना में कम फंसेगा।

दिसंबर अंत तक सेंसेक्स पहुंचेगा 29,000 पर, HSBC ने कहा मजबूत है देश की बुनियाद- India TV Paisa दिसंबर अंत तक सेंसेक्स पहुंचेगा 29,000 पर, HSBC ने कहा मजबूत है देश की बुनियाद

मुंबई। वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी एचएसबीसी (HSBC) ने साल के अंत यानि दिसंबर 2016 के लिए अपने 29,000 अंक के सेंसेक्स के लक्ष्य को कायम रखा है।

डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद शेयर बाजारों में व्याप्त अनिश्चितता तथा भारत सरकार द्वारा 500 और 1,000 के नोट को बंद करने के फैसले के बावजूद एचएसबीसी ने सेंसेक्स के अपने लक्ष्य को बरकरार रखा है।

ब्याज दरों में हो सकती है कटौती, मुद्रास्फीति RBI के 2017 लक्ष्य से नीचे रहने का अनुमान

  • इसके साथ ही HSBC ने दिसंबर, 2017 के अंत तक के लिए सेंसेक्स के अपने 32,400 अंक के लक्ष्य को भी बरकरार रखा है।
  • उसका मानना है कि पिछले सप्ताह दो प्रमुख घटनाक्रमों का प्रभाव लघु अवधि के लिए रहेगा क्‍योंकि देश की बुनियाद मजबूत है।
  • एचएसबीसी ने आज एक नोट में कहा, यदि कुछ उतार-चढ़ाव रहता है तो भारत इसमें अन्य एशियाई बाजारों की तुलना में कम फंसेगा।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार हालिया बड़े नोटों को बंद करने के फैसले से कालेधन पर अंकुश लगेगा जो एक सकारात्मक कदम होगा।
  • इससे लघु अवधि में कुछ अड़चन आएगी क्‍योंकि भारत एक नकदी आधारित अर्थव्यवस्था है।

Latest Business News