नई दिल्ली | देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 17 फीसदी बढ़कर 905 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल के इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 773 करोड़ रुपये रहा था। नतीजों के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने 65 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है।
कंपनी को कारोबार से 7075 करोड़ रुपये की आय हुई है। हालांकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 7937 करोड़ रुपये रही थी। आय में कमी के बावजूद कच्चे माल की लागत घटने से कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया है। नतीजों के बाद कंपनी के सीएफओ निरंजन गुप्ता ने कहा कि अर्थव्यवस्था में जारी सुस्ती की वजह से पूरी दोपहिया वाहन इंडस्ट्री दबाव में है। उनके मुताबिक रबी फसल उत्पादन के बेहतर संकेतों से ग्रामीण इलाकों में आय बढ़ने की उम्मीद है जिससे पूरी इंडस्ट्री को फायदा होगा। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि 2020-21 की दूसरी छमाही से सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है।
तीसरी तिमाही में कंपनी ने देश की पहली बीएस 6 मोटरसाइकिल लॉन्च की है इसके बाद कंपनी ने एंट्री सेग्मेंट की पहली बीएस 6 बाइक भी लॉन्च की है।
Latest Business News