नई दिल्ली। भारत में नोटबंदी और अमेरिका में ट्रंप की जीत का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। आज सुबह शेयर बाजार के दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिली।
फिलहाल (सुबह 11.38 बजे) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 461 अंक नीचे 26357 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 168 अंक टूटकर 8127 पर है। वहीं दूसरी ओर करंसी मार्केट में भी गिरावट का दौर जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे टूट चुका है।
यह भी पढ़ें : किसी भी बैंक के ATM से निकाले पैसें, 30 दिसंबर तक नहीं लगेगा कोई चार्ज
ये हैं टॉप गेनर और लूजर
आज की भारी गिरावट में भी बढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी मजबूती देखने को मिली। कॉरपोरेशन बैंक 10 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 3.5 फीसदी तेजी पर कारोबार कर रहे हैं। सुजलॉन एनर्जी और 5.36 फीसदी और भारत फोर्ज 2.2 फीसदी की तेजी पर हैं। लुढ़कने वाले शेयरों में आज सोने से जुड़ा कारोबार करने वाले शेयर रहे। पीसी ज्वैलर्स का शेयर आज सबसे ज्यादा 19.56 फीसदी लुढ़क चुका है। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस भी 13.79 फीसदी टूट चुका है। वहीं भारत फाइनेंशियर का शेयर 12 फीसदी से भी ज्यादा टूट चुका है।
यह भी पढ़ें : बैंक कर्मचारियों को अवैध लेन-देन के खिलाफ चेतावनी, जमाकर्ता की पहचान के बिना पैसे जमा कर रहे थे कर्मचारी
रुपए में भी गिरावट
करंसी बाजार में भी गिरावट का माहौल दिखा और रुपया 37 पैसे लुढ़कते हुए डॉलर के मुकाबले 67.62 के स्तर पर खुला। इसके बाद के घंटों में रुपया 67.70 के स्तर तक पहुंच गया, बीते 5 महीने में रुपये का यह सबसे निचला स्तर है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय करंसीज के मुकाबले डॉलर बीते 14 सालों के उच्चतम लेवल पर है। अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही डॉलर में जोरदार उछाल जारी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जानकारों को लगता है कि ट्रंप अमेरिका के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश करेंगे और इससे महंगाई में इजाफा होगा।
Latest Business News