नई दिल्ली। देश की बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC को दिसंबर तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में 3 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि आय की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय में सिर्फ 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
HDFC के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसको कुल 5670.21 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1701.21 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। दरअसल कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान अपनी इंश्योरेंस कंपनी HDFC स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस में 9.52 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेची है जिस वजह से उसको यह लाभ हुआ है।
आय की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 8695.09 करोड़ रुपए दर्ज की गई है जबकि 2016-17 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 8148.61 करोड़ रुपए की आय हुई थी।
Latest Business News