A
Hindi News पैसा बाजार HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा-उचित समय पर सब्सिडियरी कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट कराएंगे

HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा-उचित समय पर सब्सिडियरी कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट कराएंगे

देश की सबसे बड़ी मॉर्गेज कंपनी HDFC लिमिटेड ने कहा है कि वह उचित समय आने पर अपनी सब्सिडियरी कंपनियों को शेयर बाजार लिस्ट कराएंगे।

HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा-उचित समय पर सब्सिडियरी कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट कराएंगे- India TV Paisa HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा-उचित समय पर सब्सिडियरी कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट कराएंगे

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी मॉर्गेज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा है कि वह उचित समय आने पर अपनी सब्सिडियरी के मूल्य का दोहन करेगी। इनमें जीवन और गैर जीवन बीमा उपक्रम दोनों शामिल हैं। यह भी पढ़े: दिसंबर तक आ सकता है न्यू इंडिया एश्योरेंस का IPO, कंपनी जल्द दाखिल करेगी DRHP

यह भी पढ़े: Surprise Offer: पोस्टपेड यूजर्स के लिए एयरटेल का सरप्राइज ऑफर, 1 जुलाई से मिलेगा FREE डेटा

इन कंपनियों को लिस्ट कराने की योजना

HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा  एचडीएफसी की विभिन्न सब्सिडियरी में गृह फाइनेंस, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी फाइनेंशियल सर्विसेज और एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट कंपनी जिन्हें सूचीबद्ध किया जा सकता है। यह भी पढ़े: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 29,779 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL सबसे अधिक लाभ में

HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने शेयरधारकों के नाम अपने वार्षिक संदेश में कहा

इच्छानुसार ग्राहकों को उनका आवास  एक बैंक से दूसरे बैंक को स्थानांतरित करने की अनुमति से जरूरी नहीं कि आवास क्षेत्र की वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि उद्योग के स्तर पर एक बैंक से दूसरे बैंक को आवास का स्थानांतरण कुल आवास बाजार में वृद्धि से नहीं है।

यह भी पढ़े: अप्रैल-मई में म्यूचुअल फंड ने शेयरों में लगाए 20,600 करोड़, बाजार की तेजी का उठाना चाहते हैं फायदा

Latest Business News