HCL टेक का मुनाफा 12.3 फीसदी बढ़कर 2325 करोड़ रुपए, जानिए नतीजों की जुड़ी ये 5 बातें
HCL टेक का मुनाफा 12.3 फीसदी बढ़कर 2325 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, कंपनी की आय 2 फीसदी बढ़कर 12,053 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
नई दिल्ली। देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी HCL टेक के जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 12.3 फीसदी बढ़कर 2325 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, कंपनी की आय 2 फीसदी बढ़कर 12,053 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। एचसीएल टेक ने 6 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है। इसीलिए कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी तक उछल गया था।
(1) मुनाफा 12.3 फीसदी बढ़ा
मुनाफा 12.3 फीसदी बढ़कर 2325 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि, 2017 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एचसीएल टेक का मुनाफा 2070 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी की आय 2 फीसदी बढ़कर 12,053 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। जबकि, वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की आय 11,814 करोड़ रुपए रही थी। यह भी पढ़े: Great Indian Sale: Amazon पर शुरू हुई बड़े डिस्काउंट वाली महासेल, ऐसे मिलेंगे सबसे बेस्ट ऑफर
(2) डॉलर आय में 4.1 फीसदी की बढ़त
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एचसीएल टेक की डॉलर आय 4.1 फीसदी बढ़कर 181.7 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की डॉलर आय 174.53 करोड़ डॉलर रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एचसीएल टेक का एबिट 2461 करोड़ रुपए से घटकर 2416 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एचसीएल टेक का एबिट मार्जिन 20.4 फीसदी से घटकर 20 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एचसीएल टेक का टैक्स खर्च 572 करोड़ रुपये से घटकर 275 करोड़ रुपए रहा है। Sweet Home: 2022 तक भारत में बनेंगे 6 करोड़ नए घर, GDP को मिलेगा 1.3 लाख करोड़ डॉलर का बूस्ट
(3) इस साल आय में 10.5-12.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान
एचसीएल टेक के मुताबिक वित्त वर्ष 2018 में स्थिर करेंसी में आय 10.5-12.5 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2018 में एबिट मार्जिन 19.5-20.5 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2018 के मार्जिन गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।Wipro, Cognizant और Infosys के बाद अब टेक महिंद्रा भी कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी में
(4) HCL टेक के नतीजे अनुमान से बेहतर
एंजेल ब्रोकिंग में वाइस-प्रेसिडेंट रिसर्च सरबजीत कौर नांगरा का कहना है कि गाइडेंस के लिहाज से देखें तो बाकी कंपनियों की तुलना में एचसीएल टेक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। कंपनी की ऑर्गेनिक-इनऑर्गेनिक ग्रोथ के आंकड़े अच्छे रहे हैं। वैल्युएशन के लिहाज से कंपनी का शेयर सस्ता लग रहा है। एचसीएल टेक का शेयर सकारात्मक रुप से कारोबार करता नजर आएगा।
(5) शेयर में गिरावट पर खरीदारी की सलाह
एसएमसी ग्लोबल के डेरिवेटिव हेड नितिन मुरारका के मुताबिक एचसीएल टेक में अगर कोई गिरावट मिलती है तो 820 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं। इस एक्सपायरी तक शेयर 870-875 रुपए तक जा सकता है। एनॉक वेंचर्स के एमडी एंड सीईओ विजय चोपड़ा का कहना है कि पूरे आईटी सेक्टर के लिए आनेवाले 6-12 महीने मुश्किल भरे रहेंगे।