नई दिल्ली। केबल टीवी और ब्रॉडबैंड की सेवा देने वाली कंपनी जीटीपीएल हैथवे की शेयर बाजार में आज लिस्टिंग हुई है। हालांकि जीटीपीएल हैथवे की लिस्टिंग बिल्कुल फ्लैट हुई। NSE पर जीटीपीएल हैथवे का शेयर फ्लैट 170 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है। जीटीपीएल हैथवे ने लिस्टिंग के लिए 170 रुपए प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था। हालांकि, लिस्टिंग के बाद जीटीपीएल हैथवे के शेयरों में थोड़ी तेजी जरूर दिखी। जीटीपीएल हैथवे का शेयर ऊपर 175 रुपए और नीचे 162 रुपए के स्तर तक गया। खबर लिखे जाते समय यह 169.40 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें : सरकार ने अधिकारियों को दिया निर्देश, GST के अनुकूल करवाएं रिटेल कारोबारियों की बिलिंग मशीनें
जीटीपीएल हैथवे 485 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आई थी और इसका इश्यू करीब डेढ़ गुना सब्सक्राइब हुआ था। जीटीपीएल हैथवे ने आईपीओ के दौरान 145 करोड़ रुपये एंकर इन्वेस्टर्स ने जुटाए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 167 से 170 रुपए के बीच था।
यह भी पढ़ें : 7 जुलाई से शुरू होगा Tesla की मॉडल 3 कार का प्रोडक्शन, 28 जुलाई को शुरुआती 30 खरीदारों को मिलेगी इसकी चाबी
Latest Business News