Good News: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे अब आपको इतने रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि दर्शाता 1,810 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी 25. 34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी।
नई दिल्ली। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सोना सस्ता हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 31 रुपये की कमजोरी के साथ 46,891 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले सोमवार को सोना 124 रुपये की गिरावट के साथ 46,922 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी 372 रुपये की गिरावट के साथ 66,072 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सोमवार को चांदी में मामूली 18 रुपये की गिरावट आई थी। इसका पिछला बंद भाव 66,444 रुपये प्रति किलोग्राम था। भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सपाट खुला और बाद में 4 पैसे की मजबूती के साथ 74.30 के स्तर पर पहुंचा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार अमेरिकी जिंस बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 31 रुपये की गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि दर्शाता 1,810 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी 25. 34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 239 रुपये की गिरावट के साथ 47,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 239 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,623 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,812.30 डॉलर प्रति औंस रह गई।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 468 रुपये की गिरावट के साथ 67,421 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 468 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,421 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 9,277 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.37 डॉलर प्रति औंस रह गया।
तांबा वायदा कीमतों में गिरावट
घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा की कीमत 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 736.25 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 5.50 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 736.25 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 4,802 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: तांबा वायदा कीमतों में गिरावट आई।
निकेल वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को निकेल वायदा भाव 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,458.80 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 19.60 रुपये यानी 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,458.80 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 1,836 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में गिरावट आई।
यह भी पढ़ें: पिछले दो साल में देश में बिके इतने इलेक्ट्रिक वाहन, सरकार दे रही है प्रोत्साहन
यह भी पढ़ें: Noida में बढ़ने जा रहे हैं जमीन के सर्किल रेट, लिस्ट हुई जारी
यह भी पढ़ें: ब्यूटी स्टोर Naykaa देगी सबको मोटी कमाई करने का मौका, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार की है ये योजना