Gold Rate Today: सोने को लेकर आई बड़े दिनों बाद खुशखबरी, कीमतों में आई इतनी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,867 डॉलर और 27.88 डॉलर प्रति औंस रहे।
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 97 रुपए टूटकर 47,853 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,950 रुपए पर था। चांदी भी 1,417 रुपए की गिरावट के साथ 71,815 रुपये प्रति किलो रह गई। इससे पिछले दिन चांदी 73,232 रुपये पर बंद इुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,867 डॉलर और 27.88 डॉलर प्रति औंस रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मिले जुले वैश्विक रुख के बीच सोने में एक सीमित दायरे में घट बढ़ देखी गई।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 78 रुपये की तेजी के साथ 48,385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 78 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 6,312 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,869.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 541 रुपये की गिरावट के साथ 72,655 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 541 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की हानि के साथ 72,655 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,025 लॉट के लिये सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28.08 डॉलर प्रति औंस रह गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को घटाने के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा तेल की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 4,749 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 50 रुपये अथवा 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,749 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 4,403 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में हानि दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.58 डॉलर प्रति बैरल रह गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 1.24 प्रतिशत घटकर 67.86 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
निकेल वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को निकेल वायदा भाव 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,310.80 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 10.90 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत की हानि के साथ 1,310.80 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 1,612 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर से परेशान लोगों के लिए Bajaj Auto लेकर आई खुशखबरी...
यह भी पढ़ें: बाइडन प्रशासन ने भारत के लिए उठाया ये कदम...
यह भी पढ़ें:Aadhaar Card के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने का आसान तरीका
यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने सस्ती और तेज इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए उठाया कदम
यह भी पढ़ें:Tata Motors की अच्छी बिक्री के बाद भी हुआ साल भर में इतना बड़ा नुकसान
यह भी पढ़ें:जानिए भारत के कब और कैसे आएंगे फिर अच्छे दिन....