Good News: लगातार दूसरे करोबारी दिन सोने में आई गिरावट, चांदी 332 रुपये टूटी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1815 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 24.78 डॉलर प्रति औंस पर थे।
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। आज सोना 37 रुपये और टूटकर 46,417 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले सोमवार को सोना 71 रुपये कमजोर हुआ था। सोमवार को सोना 46,454 रुपये पर बंद हुआ था।
इसके साथ ही चांदी भी आज 332 रुपये टूटकर 63,612 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सोमवार को चांदी में 263 रुपये की तेजी आई थी और यह 63,944 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1815 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 24.78 डॉलर प्रति औंस पर थे।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में सुधार के कारण मंगलवार को सोने में दो महीने के उच्च स्तर पर कारोबार हुआ और बिकवाली देखने को मिली।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 47,375 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 50 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,375 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,165 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,815.90 डॉलर प्रति औंस रह गई।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 434 रुपये की गिरावट के साथ 64,858 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 434 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,858 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 8,295 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.47 डॉलर प्रति औंस रह गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल की कीमत 22 रुपये की तेजी के साथ 5,056 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 22 रुपये अथवा 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,056 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 4,363 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 68.95 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.25 प्रतिशत बढ़कर 72.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
यह भी पढ़ें: निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए वेतन से जुड़ी आई बड़ी खुशखबरी
यह भी पढ़ें: बड़े डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ प्रीमियम अफोर्डेबल स्मार्टफोन, कीमत है 7000 रुपये से भी कम
यह भी पढ़ें: LPG उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के लिए BPCL ने बनाया एक नया प्लेटफॉर्म
यह भी पढ़ें: महंगाई की एक और मार, हर घर में उपयोग होने वाली ये चीज हुई इतनी महंगी
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने की देश में इस तारीख से 5G सर्विस शुरू करने की घोषणा...