A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन आई खुशखबरी, सोने-चांदी की कीमत और घटी

Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन आई खुशखबरी, सोने-चांदी की कीमत और घटी

चांदी की कीमत भी गुरुवार को 475 रुपये की गिरावट के बाद 70,772 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले बुधवार को चांदी 71,247 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Good news come again Gold, silver decline 3 june citywise rate list- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Good news come again Gold, silver decline 3 june citywise rate list

नई दिल्‍ली। दो दिन की तेजी के बाद आज लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 339 रुपये घटकर 48,530 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। बुधवार को सोना 116 रुपए की हानि के साथ 48,772 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया था। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। सोमवार को सोने की कीमत 195 रुपये और मंगलवार को 285 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ी थी।

चांदी की कीमत भी गुरुवार को 475 रुपये की गिरावट के बाद 70,772 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले बुधवार को चांदी 71,247 रुपये प्रति‍ किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव 27.79 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि गुरुवार को सोने की कीमत अपने पांच माह के उच्‍च स्‍तर 1900 डॉलर से निचले स्‍तर पर आ गई है।

एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को एल्युमीनियम की कीमत 55 पैसे की गिरावट के साथ 192.20 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 55 पैसे यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 192.20 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,072 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।

निकेल वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को निकेल वायदा भाव 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,337.80 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 3.70 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,337.80 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,800 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।

 

 

Latest Business News