A
Hindi News पैसा बाजार सोना 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, कीमतों में 900 रुपए की तेजी

सोना 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, कीमतों में 900 रुपए की तेजी

अमेरिका में ट्रम्प के जीतने और काले धन पर सख्ती के कारण गोल्ड की कीमतें तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सोने में 900 रुपए में तेजी दर्ज की गई।

US Election Impact: गोल्ड 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, कीमतों में 900 रुपए की तेजी- India TV Paisa US Election Impact: गोल्ड 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, कीमतों में 900 रुपए की तेजी

नई दिल्ली। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के जीतने और काले धन पर सख्ती के कारण गोल्ड की कीमतें तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली में सोना 900 रुपए की उछाल के साथ 31,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमतों में 1150 रुपए की उछाल दर्ज की गई। दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 45,000 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 फीसदी उछला सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। कॉमैक्स पर सोने की कीमतें करीब 5 फीसदी की उछाल के साथ 1,337 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है। दरअसल अमेरिका में ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के कारण सुरक्षित निवेश के लिए की मांग बढ़ गई है। इसका असर कीमतों पर दिखाई दे रहा है।

केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया ने बताया कि सरकार के 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने से सोने की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है। उनके मुताबिक छोटी अवधि में बाजार में लिक्विडिटी कम हो जाएगी। ऐसे लोग तेजी से सोने की खरीदारी करेंगे।

शेयर बाजार में भारी गिरावट से सोने में तेजी

अमेरिका रिपब्लिकन पार्टी की जीत से दुनिया भर के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। बुधवार को बाजार खुलते ही जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे। वहीं घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में शुरुआती 1600 अंक तक टूट गए। इसलिए निवेशक सोने में पैसा लगा रहे है।

आज के कारोबार पर एक नजर

  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड में 900 रुपए की उछाल।
  • तेजी के साथ भाव क्रमश: 31,750 और 31,600 रुपए पर बंद
  • गिन्नी के भाव 200 रुपए की बढ़त के साथ 24,700 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

चांदी 45,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंची

  • चांदी तैयार की कीमत 1150 रुपए की तेजी के साथ 45,000 रुपए प्रति किग्रा पर बंद।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 1225 रुपए की उछाल के साथ 44,275 रुपए प्रति किग्रा।
  • चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।
  • सिक्कों की कीमतों में 1000 रुपए की तेजी दर्ज

Latest Business News