A
Hindi News पैसा बाजार सोने में नहीं थम रही है तेजी, चांदी ने भी पार किया 41,000 रुपए प्रति किलो का स्‍तर

सोने में नहीं थम रही है तेजी, चांदी ने भी पार किया 41,000 रुपए प्रति किलो का स्‍तर

सोने में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख और घरेलू बाजार में ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने से सोने की कीमतों में मजबूती आई।

Gold Gaining: सोने में नहीं थम रही है तेजी, चांदी ने भी पार किया 41,000 रुपए प्रति किलो का स्‍तर- India TV Paisa Gold Gaining: सोने में नहीं थम रही है तेजी, चांदी ने भी पार किया 41,000 रुपए प्रति किलो का स्‍तर

नई दिल्ली। सोने में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बने रहने और घरेलू सर्राफा बाजार में ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने से आज लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में मजबूती आई। बुधवार को सोना 70 रुपए बढ़कर 29,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमतों में 330 रुपए का जोरदार उछाल आया था।

वहीं दूसरी ओर चांदी ने भी आज 41,000 रुपए का स्‍तर पार कर लिया। औद्योगिक मांग और सिक्‍का निर्माताओं की खरीद से चांदी 550 रुपए के उछाल के साथ 41,300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार को चांदी में 350 रुपए का उछाल दर्ज किया गया था।

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि,

वैश्विक रुख मजबूत बने रहने के अलावा आगे आने वाले शादी सीजन में रिटेलर्स की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू बाजार में ज्‍वैलर्स की खरीद गतिविधियों में तेजी आई है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में यह तेजी आ रही है।

सिंगापुर में भी सोना हुआ मंहगा

  •  सिंगापुर में सोना 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 1190.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
  • वहीं चांदी 0.39 फीसदी उछाल के साथ 16.82 डॉलर प्रति औंस हो गई।

राष्‍ट्रीय राजधानी में सोना चमका

  • बुधवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 70 रुपए की तेजी आई।
  • इस तेजी के बाद भाव क्रमश: 29,100 और 28,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।
  • इससे पहले सोमवार को सोने की कीमतों में 40 रुपए की गिरावट आई थी।
  • गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,200 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुआ।

चांदी 550 रुपए तेज

  • दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 550 रुपए महंगी हुई।
  • इसकी वजह से चांदी तैयार की कीमत 41,3000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 545 रुपए बढ़कर 41,145 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।
  • चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपए बढ़कर लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा हो गई।

तस्वीरों में देखिए सोने से जुड़े फैक्ट्स

Gold New

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सोना वायदा भाव में 0.13 प्रतिशत की तेजी 

  • वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण व्यापारी अपने सौदों के आकार को बढ़ाने में लग गए, जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,181 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
  • एमसीएक्स में सोने के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 37 रुपए (0.13 प्रतिशत) की तेजी के साथ 28,181 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 105 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
  • इसी प्रकार सोने के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 34 रुपए (0.12 प्रतिशत) की तेजी के साथ 28,182 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें दो लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Latest Business News