A
Hindi News पैसा बाजार सोना 100 रुपए चढ़ कर 29,350 पर पहुंचा, चांदी भी मामूली गिरकर हुई बंद

सोना 100 रुपए चढ़ कर 29,350 पर पहुंचा, चांदी भी मामूली गिरकर हुई बंद

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपए की तेजी के साथ 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर चांदी में मामूली गिरावट दिखाई दी है।

सोना 100 रुपए चढ़ कर 29,350 पर पहुंचा, चांदी भी मामूली गिरकर हुई बंद- India TV Paisa सोना 100 रुपए चढ़ कर 29,350 पर पहुंचा, चांदी भी मामूली गिरकर हुई बंद

नयी दिल्ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में दबाव के बावजूद भारतीय सराफा बाजार में कुछ रौनक दिखाई दी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में ज्‍वैलर्स की ओर से लिवाली बढ़ने से सोमवार को सोना 100 रुपए की तेजी के साथ 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर चांदी में मामूली गिरावट दिखाई दी है। औद्योगिक इकाइयों की कमजोर उठान से चांदी पांच रुपए गिर कर 40,265 रुपए प्रति किलो रह गई।

तस्‍वीरों में देखिए GST के तहत किन चीजों पर लगेगा कितना कर

GST tax rates

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

चांदी तैयार पांच रुपए घटकर 40,265 रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गयी। सटोरिया लिवाली के समर्थन से चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 40 रुपए की तेजी के साथ 40,130 रपये प्रति किलो पर पहुंच गया। चांदी सिक्का लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर स्थिरता के साथ बंद हुआ।

Latest Business News