16 दिन बाद खुला सर्राफा बाजार, सोना 1750 रुपए और चांदी 3100 रुपए टूटी
16 दिन के बाद खुले दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना एक दिन में करीब 1750 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी 3100 रुपए प्रति किलो तक गिर गई है।
नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर में तेजी और कमजोर घरेलू डिमांड के चलते सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 16 दिन के बाद खुले दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना एक दिन में करीब 1750 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में 3100 रुपए प्रति किलो तक की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि आयकर विभाग के छापेमारी के विरोध में दिल्ली समेत कई राज्यों में सर्राफा 10 नवंबर से बंद थे।
दिल्ली में सोने का भाव 29400 रुपए हुआ
- 10 नवंबर के बाद खुले दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 1750 रुपए तक गिर गई है।
- दिल्ली में सोने की कीमतें 31150 रुपए प्रति दस ग्राम से गिरकर 29400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई है।
चांदी की कीमतों में 3 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट
- सोने की कीमतों की तरह चांदी के दामों 3100 रुपए प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
- 10 नवंबर को चांदी के बंद भाव 44,700 रुपए प्रति किलो ग्राम से गिरकर 41,600 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ गई है।
क्यों है कीमतों में गिरावट
- दरीबा कलां के सर्राफा कारोबारी के मुताबिक 500-1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद से सोने की डिमांड में कमी आई है।
- शादी के इस सीजन में भी लोगों की सोना खरीदने की डिमांड नहीं बढ़ रही है।
इसलिए बंद थे सर्राफा बाजार
- सरकार द्वारा 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद व्यापारियों द्वारा कथित रूप से गलत तरीके से मुनाफा कमाने और कर अपवंचना किए जाने की खबरों के बाद 10 नवंबर को आयकर विभाग द्वारा सर्वे (जांच) किया गया जिसके बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में स्वर्ण एवं आभूषण प्रतिष्ठान बंद रहे और यहां कोई कामकाज नहीं हो पाया।
- यह सर्वे अभियान दरिबाकलां, चांदनी चौक और करोलबाग सहित कम से कम चार स्थानों पर चलाया गया।
तस्वीरों में देखिए RBI द्वारा जारी किए गए नए नोट
Rs 500 and 1000
28000 रुपए तक आ सकते हैं सोने के भाव
केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मजबूती से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है। साथ ही, अमेरिका में आए आर्थिक आंकड़े और सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन के बयान से ब्याज दरें बढ़ने की संभावनाएं बढ़कर 80 फीसदी हो गई है। इसीलिए घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें गिरकर 28000 रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकती है।