नई दिल्ली। सोने की कीमतों में मंगलवार को 300 रुपए की जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 29,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बीते दो कोराबारी सत्र के दौरान सोने में 450 रुपए की तेजी देखने को मिली थी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक घरेलू स्तर पर मांग में कमी और कमजोर विदेशी रूख के कारण सोने पर दवाब बना है। वहीं, इंडस्ट्रीयल डिमांड घटने से चांदी 100 रुपए टूटकर 42,900 रुपए प्रति किलो पर आ गई।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर विदेशी रुख के अलावा घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मांग घटी है। इसके कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
सोने की तेजी पर लगा ब्रेक
- सिंगापुर में सोना 0.67 फीसदी गिरकर 1224.70 प्रति औंस पर बंद हुआ।
- चांदी 0.78 फीसदी टूटकर 17.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
- दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में 300 रुपए की गिरावट।
- इसके बाद भाव क्रमश: 29,650 और 29,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
- इससे पहले दो दिन कारोबारी दिन के दौरान सोने में 225 रुपए की तेजी दर्ज की गई थी।
- गिन्नी का भाव भी 100 रुपए गिरकर 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ।
तस्वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
Gold New
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
43,000 के नीचे फिसली चांदी
- चांदी तैयार का भाव 100 रुपए गिरकर 42,900 रुपए प्रति किलो बोला गया।
- साप्ताहिक डिलेवरी का भाव 130 रुपए टूटकर 42,490 रुपए प्रति किलो रहा।
- चांदी सिक्कों का भाव भी 2,000 रुपए गिरकर खरीद 72,000 और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।
Latest Business News