नई दिल्ली। सोने में पिछले तीन दिन से लगातार आ रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। वैश्विक सकारात्मक रुझान और स्थानीय ज्वेलर्स की खरीद बढ़ने के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 230 रुपए बढ़कर 32,090 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। हालांकि चांदी लगातार बिकवाली के दबाव में रही और आज इसमें 200 रुपए की गिरावट और आ गई। चांदी का नया भाव अब घटकर 40,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा निचले स्तर पर स्थानीय ज्वेलर्स और रिटेलर्स की खरीदारी बढ़ने एवं विदेशों में मजबूत रुख के कारण सोने की कीमतों में उछाल आया है। इटली में राजनीतिक अस्थिरता और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका ने सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग को बढ़ा दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में कल के कारोबार के दौरान सोना 0.09 प्रतिशत उछलकर 1298.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 230-230 रुपए बढ़ने के बाद क्रमश: 32,090 रुपए और 31,940 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले तीन कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 615 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी का भाव बिना किसी परिवर्तन के 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
दूसरी ओर, चांदी हाजिर का भाव 200 रुपए गिरकर 40,700 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 335 रुपए गिरकर 39,785 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्कों का भाव 76,000 रुपए खरीद और 77,000 रुपए बिक्री प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।
Latest Business News